Champions Trophy 2017: Yuvraj Singh fit to play against Bangladesh warm-up match | वनइंडिया हिंदी

2017-05-29 3

The BCCI has declared senior India cricketer Yuvraj Singh fit before team's second warm-up match of Champions Trophy against Bangladesh on May 30. Yuvraj was suffering with viral fever and couldn't play the first warm-up match against New Zealand.

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वार्मअप मैच में युवराज सिंह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे। युवराज सिंह को मैच से पहले अपने वायरल बुखार हो गया जिस कारण वो इस मैच में खेलने नहीं उतर सके। वहीं बीसीसीआई ने युवराज सिंह की सेहत को लेकर अहम जानकारी दी। बीसीसीआई का मानना है कि युवराज सिंह के वायरल बुखार पर डॉक्टर्स निगरानी रखे हुए हैं और उनकी सेहत में तेजी के साथ सुधार हो रहा है। युवराज सिंह मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले भारत के दूसरे वार्मअप मैच में खेलने उतर सकते हैं।